बेसिक और माध्यमिक स्कूलों की होगी गहराई से जांच, 18 मंडलों में भेजे गए 36 अफसर

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन, पठन-पाठन की गुणवत्ता, भवन निर्माण और अन्य योजनाओं की जमीनी सच्चाई अब जांच के दायरे में आएगी। समग्र शिक्षा अभियान के तहत राज्य सरकार ने मंडलवार निरीक्षण की योजना बनाई है, जिसके तहत 18 मंडलों में दो-दो अधिकारियों की तैनाती की गई है। कुल 36 अधिकारी 1 से 14 अगस्त के बीच निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपेंगे।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने बताया कि हर अधिकारी को अपने मंडल के कम से कम दो जिलों में जाना होगा। जहां उन्हें विभिन्न प्रकार के विद्यालयों का निरीक्षण करना अनिवार्य होगा। इनमें शामिल हैं –
एक पीएम श्री विद्यालयएक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (KGBV)
एक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (KGBV)
एक परिषदीय प्राथमिक विद्यालय
एक उच्च प्राथमिक विद्यालय
एक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय
एक इंटर कॉलेज
एक को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र
निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य स्कूलों में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति, भवन की स्थिति, फर्नीचर की उपलब्धता, छात्र नामांकन की अद्यतन स्थिति, परिवार सर्वेक्षण की जानकारी और अन्य बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा करना है।
सभी अधिकारी अपनी निरीक्षण रिपोर्ट प्रेरणा निरीक्षण एप पर अपलोड करेंगे, जिसके आधार पर संबंधित जिला और मंडलीय अधिकारी आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई करेंगे।

