गैंगस्टर सलीम उर्फ मोगली की सरेराह गोली मारकर हत्या, कचहरी से लौटते समय हमला

मेरठ, जनमुख न्यूज़। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बुधवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब कचहरी से लौट रहे कुख्यात गैंगस्टर सलीम उर्फ मोगली की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई।

वारदात पूर्वा शेखलाल मोहल्ले में शाम करीब छह बजे हुई, जब बाइक सवार सलीम पर पीछे से पीछा कर रहे दो हमलावरों ने फायरिंग कर दी। उसे दो गोलियां मारी गईं। घायल अवस्था में सलीम को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान सलीम (45), पुत्र कुतुबुद्दीन निवासी पहलवान कॉलोनी, अब्दुल्लापुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बुधवार को सलीम कचहरी में पेशी के बाद अपने घर लौट रहा था। उसी दौरान हमला हुआ।

पुलिस के अनुसार सलीम पर लिसाड़ी गेट, ब्रह्मपुरी और मेडिकल समेत विभिन्न थानों में हत्या, धमकी और गैंगस्टर एक्ट सहित करीब 10 आपराधिक मामले दर्ज थे। वह हाल ही में जेल से रिहा हुआ था और कुछ दिन पहले ही किसी को जान से मारने की धमकी दी थी। आशंका जताई जा रही है कि उसी धमकी की प्रतिक्रिया में उसकी हत्या की गई हो।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। हत्यारों की तलाश तेज़ कर दी गई है।

सलीम की मौत से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस इस हत्याकांड को आपसी गैंगवॉर और रंजिश से जोड़कर देख रही है। मामले की जांच जारी है।

इसे भी पढ़े-
सड़क दुर्घटना में कनिष्ठ अभियंता की मौत

सुलतानपुर, जनमुख न्यूज। जिले में मोटरसाइकिल सवार एक कनिष्ठ अभियंता की हलियापुर-बेलवाई मार्ग पर एक वाहन से टक्कर लगने से Read more

अमौसी एयरपोर्ट पर रेडियो एक्टिव एलिमेंट लीक होने से हड़कंप

लखनऊ, जनमुख डेस्क। अमौसी एयरपोर्ट से गुवाहाटी जाने वाली उड़ान से कैंसररोधी दवाओं के कंटेनर को भेजा जाना था। एयरपोर्ट Read more

अनुसूचित जाति के युवक के परिवार से मिले राहुल गांधी, बोले- हत्यारों पर नहीं हो रही कार्रवाई

लखनऊ, जनमुख डेस्क। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को रायबरेली के पिछवरिया गांव में अनुसूचित जाति के Read more

सीएम योगी ने किया ‘रोड टू स्कूल’ का शुभारंभ

गोरखपुर, जनमुख डेस्क। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि किसी भी समर्थ और सशक्त राष्ट्र की सबसे प्रमुख उपलब्धि Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *