वाराणसी के बड़ी पियरी में दिनदहाड़े चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ संदिग्ध चोर

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। चौक थाना क्षेत्र के बड़ी पियरी इलाके में बुधवार को दिनदहाड़े एक मकान में घुसकर चोर ने लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना ठेकेदारी का कार्य करने वाले सुनील गुप्ता के घर की है, जब परिवार के सदस्य किसी कार्य से बाहर गए हुए थे।

पीड़ित परिवार के अनुसार, चोर ने घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया और कमरे में रखी अलमारी से करीब 12,000 रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। घटना की जानकारी तब हुई जब दोपहर करीब तीन बजे सुनील की पत्नी घर लौटीं और देखा कि दरवाजे की कुंडी टूटी हुई है। कमरे में सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी खुली थी।

परिजनों ने तत्काल घटना की सूचना डायल 112 पर दी। सूचना मिलने पर चौक थाने की पुलिस और कंट्रोल रूम की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया, जिसने घर के अंदर और बाहर से आवश्यक साक्ष्य जुटाए।

इस दौरान पुलिस को पास के एक सीसीटीवी कैमरे से अहम फुटेज प्राप्त हुआ है, जिसमें एक युवक घर के मुख्य दरवाजे से अंदर जाते और कुछ देर बाद तेजी से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर संदिग्ध युवक की पहचान करने की कार्रवाई शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

सुनील गुप्ता ने बताया कि उनके घर में इससे पहले कभी ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और नाराज़गी का माहौल है। पुलिस चोरी की इस वारदात को जल्द सुलझाने का दावा कर रही है।

इसे भी पढ़े-
आज वाराणसी आएंगे मुख्यमंत्री योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी आएंगे। वे वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तो Read more

महिला डॉक्टर की हत्या के केस को लेकर देशभर में चिकित्सको की हड़ताल

नई दिल्ली, जनमुख डेस्क। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की Read more

डीजल रिफलिंग के दौरान लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

वाराणसी, जनमुख डेस्क। के जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव में शुक्रवार की रात एक रिंग रोड फेज दो के Read more

वीडीए की बड़ी कार्रवाई, १२ बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

वाराणसी, जनमुख डेस्क। वाराणसी विकास प्राधिकरण लगातार अवैध प्लाटिंग को लेकर कार्रवाई कर रह है। इसी क्रम में वीडी के Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *