वाराणसी में दो दर्दनाक सड़क हादसे: मासूम छात्रा समेत दो की मौत, परिजनों का हंगामा

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जिले के जंसा थाना अंतर्गत हरसोस गांव में गुरुवार सुबह एक हृदयविदारक हादसे में कक्षा चार की छात्रा की जान चली गई। दस वर्षीय साक्षी बिंद, जो क्षेत्र के एक निजी स्कूल में पढ़ती थी, साइकिल से स्कूल से घर लौट रही थी। तभी जंसा की ओर से आ रहा गिट्टी से लदा तेज रफ्तार ट्रैक्टर उसे टक्कर मारते हुए कुचलता चला गया। हादसे में साक्षी की मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रैक्टर चालक मौके पर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने जंसा-राजातालाब मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन परिजन चालक की गिरफ्तारी और ट्रैक्टर मालिक को बुलाने की मांग पर अड़ गए।
स्थिति बिगड़ती देख एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने मिर्जामुराद और राजातालाब थानों की अतिरिक्त फोर्स बुलाकर लोगों को शांत कराने की कोशिश की। मृतका साक्षी, रमाशंकर बिंद की पुत्री थी जो डीएलडब्ल्यू रेलवे में कार्यरत हैं। साक्षी तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी। मां इसरावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
इसी दिन वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के फुलवरिया वरुणा पुल पर एक अज्ञात युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक को एक पिकअप वाहन ने टक्कर मारी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान की कोशिश शुरू कर दी है, लेकिन मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

