पेरिस पैरालंपिक २०२४ का शानदार आगाज

स्पोर्टस, जनमुख न्यूज। पेरिस में पैरालंपिक २०२४ का शानदार आगाज हुआ। इस भव्य उद्धाटन समारोह में भारतीय दल भी दिखा। जहां भारतीय दल के ध्वजवाहक जैवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल और भाग्यश्री रहे। ये सेरेमनी प्लेस डे ल कॉनकॉर्ड और चैंप्स एलिसीस जैसे प्रतिष्ठित स्थान पर हुई। इस बार पैरालंपिक गेम्स २८ अगस्त से ८ सितंबर तक पेरिस में होंगे। पेरिस पैरालंपिक २०२४ में भारतीय दल की तरफ से सुमित अंतिल और भाग्यश्री को ध्वजवाहक चुना गया। दनों ने तिरंगे को लहराते हुए एंट्री की और उनके साथ पूरा भारतीय दल भी रहा। ११ दिन तक चलने वाले इस पैरालंपिक में पारंपरिक समारोह खुले आसामान के नीचे हुआ। जिसमें शहर के कुछ सबसे प्रसिद्ध स्थल शामिल रहे। जिनमें एफिल टॉवर प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड और ट्रोकाडेरो है।

