गंगा की लहरों पर तैरता फाइव स्टार होटल: वाराणसी पहुंचा गंगोत्री क्रूज, प्रयागराज तक करेगा जलयात्रा

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। फाइव स्टार सुविधाओं से लैस लग्जरी गंगोत्री क्रूज बुधवार शाम वाराणसी के रविदास घाट पर पहुंच गया। यह क्रूज 16 जुलाई को कोलकाता से काशी के लिए रवाना हुआ था और अब यह पर्यटकों को वाराणसी से प्रयागराज तक गंगा नदी के रास्ते सैर कराएगा। रास्ते में पर्यटक चुनार किला, विंध्याचल और मिर्जापुर जैसे ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का आनंद ले सकेंगे।
यह अलकनंदा क्रूज लाइन का सबसे बड़ा और भव्य क्रूज है, जिसकी लंबाई 52-55 मीटर और चौड़ाई 12 मीटर है। तीन मंजिला इस क्रूज में कुल 24 एसी कमरे हैं, जिनमें बड़ी-बड़ी खिड़कियां हैं ताकि पर्यटक गंगा के घाटों और प्राकृतिक दृश्यों को निहार सकें। क्रूज में एक साथ 200 पर्यटक यात्रा कर सकते हैं। इसमें जिम, स्पा, रेस्टोरेंट, सन डेक और भक्ति संगीत, योग, सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे मनोरंजन की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
यात्रियों को बनारसी व्यंजन, हेरिटेज टूर और घाटों की गाइडेड सैर कराई जाएगी। भारतीय अंतरदेशीय जल प्राधिकरण के अनुसार, यह क्रूज न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगा बल्कि जल परिवहन को भी एक नई दिशा देगा। गंगा में पहले से 6 क्रूज संचालित हो रहे हैं, लेकिन गंगोत्री क्रूज सबसे बड़ा और अत्याधुनिक है।
क्रूज की गति लगभग 15-20 किमी प्रति घंटा रहेगी। जल की सतह से इसकी ऊंचाई करीब 12 फीट है और यह 1.45 मीटर गहराई तक आसानी से चल सकता है। ऑनलाइन बुकिंग के ज़रिए 3 से 6 दिन की यात्रा के विकल्प पर्यटकों को मिलेंगे।
क्रूज के संचालक जयंत ने बताया कि इसे खास तौर पर इस तरह डिजाइन किया गया है कि सैलानी गंगा के घाट, मंदिर और डॉल्फिन सहित अन्य दृश्य कैमरे में आसानी से कैद कर सकें। अगस्त से इसका नियमित संचालन शुरू होगा। हालांकि, अभी यात्रा पैकेज की दरें तय नहीं की गई हैं।

