राहुल गांधी का आरोप: “चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल, हमारे पास पक्के सबूत हैं”

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग वोटों की चोरी में संलिप्त है और उनके पास इसके स्पष्ट और ठोस सबूत हैं।
संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि “हमारे पास पक्के प्रमाण हैं कि चुनाव आयोग वोट चोरी करवा रहा है। हम जल्द ही यह सबूत देश के सामने रखेंगे। बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और लोकसभा चुनावों में हमें इस तरह की गतिविधियों पर शक था। जब हमने अपनी जांच की, तो जो सामने आया वह किसी ‘एटम बम’ से कम नहीं है।”
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि इस पूरे नेटवर्क में ऊपर से नीचे तक लोग शामिल हैं और कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को किसी भी हाल में छोड़ने वाली नहीं है।कहा
उन्होंने कहा “जो लोग इसमें शामिल हैं, चाहे वे किसी भी पद पर हों या रिटायर हो चुके हों, हम उन्हें ढूंढ निकालेंगे। यह देशविरोधी कार्य है और देशद्रोह की श्रेणी में आता है,”।
बिहार में मतदाता सूची पर घमासान
बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है।
विपक्ष का आरोप है कि यह कवायद वोटरों की चोरी और सत्ताधारी दलों को फायदा पहुंचाने के लिए की जा रही है।
वहीं, चुनाव आयोग का कहना है कि यह प्रक्रिया अवैध और फर्जी मतदाताओं को हटाने के लिए की जा रही है।
इस मुद्दे पर संसद में भी विपक्ष का जोरदार विरोध देखने को मिल रहा है।
सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले को लेकर सुनवाई चल रही है, जिससे यह मामला और अधिक संवेदनशील बन गया है।

