वाराणसी: तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आए बाइक सवार की दर्दनाक मौत, नवंबर में होनी थी बेटे की शादी

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। शुक्रवार दोपहर वाराणसी के सारनाथ रिंग रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 63 वर्षीय विनय कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपनी बाइक से सरैया स्थित प्लॉट की ओर जा रहे थे, जहां उनकी जमीन पर बाउंड्री का काम चल रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बालू लादकर आ रहा एक ट्रैक्टर मुनारी की ओर जा रहा था, जबकि विनय कुमार उसी दिशा से बाइक पर आ रहे थे। जैसे ही वे पतेरवां के राजभर बस्ती मोड़ पर पहुंचे, सामने से आ रहे तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद बाइक असंतुलित होकर ट्रैक्टर के नीचे चली गई, और ट्रैक्टर का पहिया उनके सिर पर चढ़ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
विनय कुमार बाइक पर बिना हेलमेट सवार थे। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। ट्रैक्टर पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
थाना प्रभारी विवेक कुमार त्रिपाठी के अनुसार, मृतक की पहचान विनय कुमार सिंह (63 वर्ष) के रूप में हुई है।
वे मूल रूप से वीरपुरा चकरा कोल्हूवा नगर, बलिया के निवासी थे और पिछले कई वर्षों से वाराणसी में रहकर जमीन का काम करते थे। हाल में वे बेनीपुर स्थित अभिषेक सिंह के मकान में किराए पर रह रहे थे।
उनके परिवार में तीन बेटियां और एक बेटा है। परिजनों के अनुसार, बेटे की शादी इसी साल नवंबर में होने वाली थी।

