महराजगंज में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, तीन युवकों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर

महराजगंज, जनमुख न्यूज़। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के सेमरा चंदौली गांव के पास शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रही दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी बाइक सवार बिना हेलमेट के थे।
बताया जाता है कि पहली बाइक पर सवार थे तबारक (25) और अरमान (23), जो परतावल से अपने गांव परसा खुर्द (भिटौली थाना क्षेत्र) लौट रहे थे। दूसरी बाइक पर राजन (22) और आनंद (24) सवार थे, जो महराजगंज से परतावल की ओर जा रहे थे।
जैसे ही दोनों बाइकें सेमरा चंदौली गांव के पास पहुंचीं, आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजन, आनंद और तबारक की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल अरमान को प्राथमिक इलाज के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
परिजनों में कोहराम, गांव में मातम
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतकों के घरों में शोक की लहर दौड़ गई, हर कोई बेसुध होकर रोता-बिलखता दिखा। गांव और आसपास के इलाकों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
प्रशासन ने संभाला मोर्चा
श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है और घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।
डीएम-एसपी मौके पर पहुंचे, परिजनों को दिलाया भरोसा
हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

