काशी में गरजे पीएम मोदी: ऑपरेशन सिंदूर को मां गंगा और बाबा विश्वनाथ के चरणों में समर्पित किया

वाराणसी,जनमुख न्यूज़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने 51वें काशी दौरे पर सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव पहुंचे, जहां उन्होंने सावन के पावन अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए 2183.45 करोड़ रुपये की 52 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत पारंपरिक अंदाज में “नम: पार्वती पतये हर हर महादेव” के उद्घोष और भोजपुरी में काशीवासियों को प्रणाम करते हुए की।
“मैंने बहनों के सिंदूर का बदला लिया” – पीएम मोदी
जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके जवाब में भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ और मां गंगा के आशीर्वाद से ही यह ऑपरेशन सफल हुआ।
“मैंने अपनी बहनों के सिंदूर का बदला लिया। जो कहा था, वह किया। जो भारत पर वार करेगा, वह पाताल में भी नहीं बचेगा,” प्रधानमंत्री ने दो टूक शब्दों में यह संदेश दिया।
काशी से किसानों के लिए सौगात, 20,500 करोड़ सीधे खाते में भेजे
प्रधानमंत्री ने काशी की धरती से देश के 9.70 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। इस बार 20,500 करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर किए गए। वाराणसी जिले के 2.21 लाख किसानों को भी इसका लाभ मिला। पीएम ने कहा कि अब योजनाओं का लाभ सीधे पात्र लोगों को बिना किसी रुकावट मिल रहा है।
2183 करोड़ की 52 परियोजनाएं: पूर्वांचल के विकास को नई गति
-पीएम मोदी ने इस दौरे पर कई अहम विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिनमें प्रमुख हैं।
-वाराणसी-भदोही फोरलेन सड़क परियोजना (269.10 करोड़ रु.)
-जल जीवन मिशन के तहत 47 ग्रामीण पेयजल योजनाएं (129.97 करोड़ रु.)
-दिव्यांगजनों के लिए अत्याधुनिक उपकरण वितरण कार्यक्रम
उन्होंने कहा कि वाराणसी से प्रयागराज, मिर्जापुर, गाजीपुर, जौनपुर, मऊ और बलिया तक अब आवागमन सुगम होगा।
भाषण में आत्मनिर्भर भारत का संदेश: वोकल फॉर लोकल पर जोर
प्रधानमंत्री ने लोगों से स्वदेशी उत्पादों के उपयोग का आह्वान किया। उन्होंने कहा “हमें वो सामान खरीदना चाहिए जिसमें भारत का पसीना बहा हो। जो मेक इन इंडिया हो, वही अब हमारे घरों में आए।” उन्होंने तमिलनाडु के गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे राजेंद्र चोल ने गंगा जल दक्षिण में चढ़ाकर भारत को एकसूत्र में जोड़ा था।
ब्रह्मोस मिसाइल से आतंकियों को मिलेगी चेतावनी
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में आत्मनिर्भर भारत की सैन्य ताकत की झलक भी दिखाई। उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में मिसाइलें और सेना के हथियार बनाए जाएंगे। “मैं यूपी का सांसद हूं। मुझे गर्व है कि लखनऊ में अब ब्रह्मोस मिसाइल तैयार होंगी। अगर पाकिस्तान ने कोई पाप किया तो यही मिसाइल उसे जवाब देंगी।”
विपक्ष पर तीखा हमला: “जो कहा था, वह किया”
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और सपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनकी योजनाओं को लेकर विपक्ष ने अफवाह फैलाईं, लेकिन मोदी की योजना कभी बंद नहीं हुई। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “तीन लाख करोड़ की लखपति दीदी योजना बना रहा हूं, सपा वाले ये सुनकर साइकिल लेकर भाग जाएंगे।”
दिव्यांगों को नई जिंदगी देने वाले उपकरण
प्रधानमंत्री ने मंच से 2025 दिव्यांगजनों को अत्याधुनिक सहायक उपकरण वितरित किए। उन्होंने एक दृष्टिबाधित छात्रा को लो-विजन चश्मा देकर बातचीत भी की।
इन उपकरणों की कीमत पहले इतनी अधिक थी कि आम लोगों की पहुंच से बाहर थे।
समापन में भावुक हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने अंत में कहा कि वे सावन में बाबा विश्वनाथ और मार्कंडेय महादेव के दर्शन के लिए मन में इच्छा रखते हैं, लेकिन उनकी उपस्थिति से अन्य भक्तों को असुविधा न हो, इसलिए वे मंच से ही प्रणाम करते हैं।

