भारत पर ट्रंप का तीखा हमला: रूस से तेल खरीद पर उठाए सवाल, टैरिफ बढ़ाने की दी धमकी

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर तीखा हमला करते हुए भारी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। सोमवार को ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर आरोप लगाया कि भारत रूस से बड़े पैमाने पर कच्चा तेल खरीद रहा है और उसे ऊंचे दामों पर अन्य देशों को बेचकर भारी मुनाफा कमा रहा है।
ट्रंप ने कहा, “भारत को इस बात की कोई परवाह नहीं कि रूस की युद्ध मशीन यूक्रेन में कितनी जानें ले रही है। इसी वजह से मैं भारत से अमेरिका में होने वाले आयात पर टैरिफ को काफी बढ़ाने जा रहा हूं।”
ट्रंप ने पहले ही भारत सहित अन्य व्यापारिक साझेदार देशों से आने वाले उत्पादों पर 25 प्रतिशत सीमा शुल्क लगाने और रूस से तेल एवं गैस की खरीद पर दंडात्मक कार्रवाई की बात कही थी। अप्रैल में उन्होंने उन सभी देशों से आयात पर 50 प्रतिशत तक पारस्परिक कर और 10 प्रतिशत आधारभूत शुल्क लगाने की घोषणा की थी, जिनके साथ अमेरिका का व्यापार घाटा है। इसके लिए उन्होंने 1977 के एक कानून का हवाला देते हुए व्यापार घाटे को राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया था।
ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा कि उनका उद्देश्य दबाव बनाना नहीं बल्कि निष्पक्षता लाना है। “हम जहां भी संभव हो, पारस्परिक कर व्यवस्था चाहते हैं। इससे अमेरिका को सैकड़ों अरब डॉलर की कमाई होगी,” उन्होंने दावा किया।
ट्रंप के इन बयानों से एक बार फिर वैश्विक व्यापार जगत में हलचल तेज हो गई है। उनके पहले कार्यकाल के दौरान भी उन्होंने चीन सहित कई देशों के खिलाफ व्यापारिक सख्ती दिखाई थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते कई योजनाएं अधूरी रह गई थीं। अब दोबारा चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे ट्रंप एक बार फिर से आक्रामक आर्थिक रुख अपना रहे हैं।

