वरिष्ठ अभिनेत्री रेखा आइफा अवार्ड्स २०२४

मनोरंजन, जनमुख न्यूज। वरिष्ठ अभिनेत्री रेखा अगले महीने अबू धाबी में होने वाले इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्डस (आइफा) २०२४ के समारोह में अपनी प्रस्तुति देंगी। तीन दिवसीय यह पुरस्कार समारोह २७ से २९ सितंबर तक होगा।तीसरी बार यास द्वीप, अबू धाबी में यह समारोह हो रहा है। इस समारोह की मेजबानी सुपरस्टार शाहरूख खान एवं फिल्मकार करण जौहर करेंगे। वर्ष २०१८ में आइफा अवार्ड्स में भी अपनी प्रस्तुति दे चुकीं रेखा (६९) ने कहा कि वह फिल्म समारोह की विरासत में योगदान देने के लिए उत्साहित हैं। जिसका उनके दिल में खास स्थान है।

