वाराणसी में पिता ने दो मासूम बेटों के साथ गंगा में लगाई छलांग, खुद बचा, बच्चे लापता

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जिले के चिरईगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत चांदपुर गांव में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पारिवारिक कलह से परेशान होकर 30 वर्षीय दुर्गा सोनकर ने अपने दो मासूम बेटों के साथ भवनपुरा पुल (रिंग रोड) से गंगा नदी में छलांग लगा दी। घटना सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे की है।
घटना के वक्त कुछ स्थानीय लोग मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी। लेकिन, दो घंटे बाद भी एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी थी। इसी बीच दोपहर 1:50 बजे, दुर्गा सोनकर को मुस्तफाबाद रेता के पास गंगा में बहते हुए देखा गया। ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए उन्हें बाहर निकाला और निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।
हालांकि, दुर्गा सोनकर के दोनों बेटे — संदीप (7) और आशीष (5) अब भी लापता हैं। उनकी तलाश में स्थानीय गोताखोरों और प्रशासनिक टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।
घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व सांसद रामकिशुन यादव भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जिला प्रशासन से गंगा किनारे सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाएं दोबारा न हों।
इलाके में घटना को लेकर शोक और चिंता का माहौल है। प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें बच्चों की तलाश में जुटी हुई हैं।

