बरेली को मिली 545 विकास योजनाओं की सौगात, सीएम योगी ने किया शिलान्यास और लोकार्पण

बरेली, जनमुख न्यूज़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बरेली को 545 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने 223 विकास कार्यों का लोकार्पण और 322 कार्यों का शिलान्यास करते हुए कहा कि यह वही बरेली है जिसे पहले दंगाग्रस्त कहा जाता था, लेकिन अब उसकी पहचान नाथ कॉरिडोर और विकास कार्यों से हो रही है।
मुख्यमंत्री ने बरेली कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2017 से पहले की सरकारों में दंगे, भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद चरम पर था। नौकरियों की लूट होती थी और शासन-प्रशासन में तुष्टिकरण की राजनीति हावी थी। योगी ने कहा कि “जहां पहले बबुआ, चाचा और भतीजा वसूली के लिए निकलते थे, अब वहां विकास की योजनाएं घर-घर पहुंच रही हैं।”
योगी आदित्यनाथ ने बरेली को नाथनगरी कहते हुए कहा कि सावन माह में बाबा महादेव के चरणों में आकर नमन करना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि अब बरेली को दंगाग्रस्त नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक और विकासशील शहर के रूप में जाना जाता है।
बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि सरकार बिना जाति, मजहब और भाषा के भेदभाव के योजनाओं का लाभ दे रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब योजनाएं किसी “खास वर्ग” के लिए नहीं बल्कि सभी नागरिकों की भलाई के लिए होती हैं। “अब नया भारत है। यहां योजनाएं वोटबैंक के लिए नहीं, विकास के लिए बनती हैं।” – योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना और रोजगार मेला
सीएम योगी ने बरेली कॉलेज परिसर में आयोजित रोजगार मेले में हिस्सा लिया, जहां करीब 6000 पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन हुआ। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत लाभार्थियों को डमी चेक भी दिए।
उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत युवाओं को 5 लाख रुपये तक का गारंटी मुक्त और ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जा रहा है। अब तक 70 हजार से अधिक युवाओं को योजना से जोड़ा जा चुका है।
बरेली मंडल को मिला पहला यूनानी मेडिकल कॉलेज
सीएम योगी ने हजियापुर में बनकर तैयार बरेली मंडल के पहले यूनानी मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण भी किया। इससे अब इलाज और यूनानी शिक्षा दोनों के लिए नया द्वार खुला है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार विकास को विरासत से जोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने नगर निगम, विकास प्राधिकरण और जनप्रतिनिधियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बरेली में अब विकास स्पष्ट रूप से दिख रहा है।

