तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी का दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन, बोले- “ओबीसी आरक्षण में देरी भाजपा की साजिश”

नई दिल्ली/हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने बुधवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का मकसद था—तेलंगाना विधानसभा से पास हुए पिछड़ा वर्ग (बीसी) आरक्षण बिलों को राष्ट्रपति की मंजूरी दिलवाना।
मार्च 2025 में तेलंगाना विधानसभा ने दो प्रमुख बिल पारित किए थे, जिनमें शिक्षा, नौकरियों और स्थानीय निकायों में बीसी वर्ग को 42% आरक्षण देने का प्रावधान है। बिलों को राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति के पास भेजा गया था, लेकिन अब तक उन्हें स्वीकृति नहीं मिली है।
रेवंत रेड्डी ने केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि “हमने राष्ट्रपति से समय मांगा लेकिन अब तक अपॉइंटमेंट नहीं मिला। प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह राष्ट्रपति पर दबाव बना रहे हैं कि वो हमसे न मिलें।”
उन्होंने कहा कि यह भाजपा की साजिश है ताकि ओबीसी वर्ग को उनका हक न मिले। उन्होंने राहुल गांधी को ओबीसी समर्थक बताया, जबकि प्रधानमंत्री मोदी को ओबीसी विरोधी कहा। रेवंत रेड्डी ने चेतावनी देते हुए कहा कि “अगर ये आरक्षण मंजूर नहीं हुआ, तो 2026 में हम मोदी सरकार को हटाकर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएंगे और ओबीसी को 42% आरक्षण दिलवाएंगे।”
प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा कि जब तक बीसी आरक्षण बिलों को राष्ट्रपति की मंजूरी नहीं मिलती, तेलंगाना कांग्रेस संघर्ष करती रहेगी।

