निकाह देखने गई थी, प्रेम में पड़ गई: 42 वर्षीय महिला 18 वर्षीय युवक संग रहने की जिद पर अड़ी, पति-बच्चे कर रहे मनुहार

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। बिजनौर के रेहड़ क्षेत्र के एक गांव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक 42 वर्षीय विवाहित महिला अपने बेटे के निकाह के लिए लड़की देखने गई थी, लेकिन वहीं लड़की के नाबालिग भाई से उसका प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों एक साथ घर छोड़कर चले गए।
करीब एक सप्ताह पहले घर से लापता हुई महिला बुधवार को खुद थाने पहुंच गई। महिला ने वहां साफ तौर पर पुलिस के सामने अपने 18 वर्षीय प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई।
यह मामला तब सामने आया जब महिला के पति ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर पत्नी को बरामद करने की गुहार लगाई थी। महिला के पति के साथ उसके चार बच्चे भी थाने पहुंचे और मां को समझाने-बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन महिला टस से मस नहीं हुई।
जानकारी के मुताबिक, महिला करीब एक माह पहले अपने बड़े बेटे के लिए एक nearby गांव में रिश्ता देखने गई थी। वहीं, लड़की के छोटे भाई से उसकी मुलाकात हुई और दोनों के बीच बातचीत बढ़ती गई। धीरे-धीरे यह बातचीत प्रेम में बदल गई और दोनों साथ भाग निकले।
सीओ राजेश सोलंकी ने बताया कि महिला ने युवक के साथ रहने की इच्छा जताई है। फिलहाल दोनों पक्षों के बीच समझौते की कोशिश की जा रही है, लेकिन महिला किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है। देर रात तक कोई समाधान नहीं निकल सका था।
यह मामला स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है और सामाजिक व पारिवारिक मूल्यों को लेकर कई सवाल भी खड़े कर रहा है।

