भारत से आयात पर अमेरिका ने लगाया 50% टैरिफ, खरगे बोले– मोदी सरकार की विदेश नीति नाकाम

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आने वाले उत्पादों पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क लगाने का आदेश जारी कर दिया है। यह फैसला भारत द्वारा रूस से तेल की खरीद जारी रखने को लेकर अमेरिका की नाराजगी के चलते लिया गया है। इससे पहले भी 25 प्रतिशत टैरिफ लागू था, जिससे अब कुल शुल्क 50 प्रतिशत हो गया है। यह आदेश 7 अगस्त से प्रभावी हो गया है।
ट्रंप के इस फैसले पर भारत में राजनीतिक घमासान भी तेज हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसे केंद्र सरकार की विदेश नीति की “बड़ी विफलता” करार दिया।
खरगे ने गुरुवार को कहा, “डोनाल्ड ट्रंप का यह कदम ऐसे समय में आया है जब भारत की कूटनीति कमजोर और भ्रमित दिखाई दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस संकट से निपटने में पूरी तरह विफल रहे हैं, और अब अमेरिका भारत पर आर्थिक दबाव बना रहा है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अमेरिका जैसे देशों के सामने भारत के हितों की रक्षा नहीं कर पा रही है, जिससे भारतीय निर्यातकों को नुकसान और घरेलू उद्योगों पर असर पड़ सकता है।
ट्रंप प्रशासन का यह फैसला ऐसे समय आया है जब वैश्विक स्तर पर तेल व्यापार और कूटनीतिक संबंधों को लेकर माहौल पहले से ही तनावपूर्ण है। भारत पहले ही अमेरिका को साफ कर चुका है कि वह अपनी ऊर्जा जरूरतों के लिए रूस से तेल खरीद जारी रखेगा, जो उसकी रणनीतिक स्वतंत्रता का हिस्सा है।

