काशी में देवगुरु वृहस्पति की सजी दिव्य झांकी, हुआ भव्य श्रृंगार

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। श्रावण मास के चतुर्थ एवं अंतिम सप्ताह में श्री देव गुरु बृहस्पति भगवान का वार्षिक श्रृंगार जिसमें बाबा की दिव्य झांकी का आयोजन किया गया। बाबा देव गुरू बृहस्पति को और अर्धनारेश्वर स्वरूप पालना पर सपरिवार विराजमान किया गया। तत्पश्चात देवगुरु बृहस्पति भगवान का पंचामृत स्नान 11 ब्राहमण वैदिक मंत्रो द्वारा किया गया।
स्वर्ण मुखौटा व छत्र चांदी के अष्टधातु के साथ बाबा को पालना पर विराजमान किया गया। मुख्य द्वार को अशोक की पत्ती, कामिनी पत्ती एवं रंग बिरंगे कपड़े एवं विद्युत झालर से पूरे प्रांगण को सजाया गया एवं सायंकाल 7 बजे से मध्य रात्रि तक भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें वाराणसी और बाहर के कलाकारों द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज करायी गयी।
प्रातःकाल 4 बजे से मंगला आरती अजय गिरी एवं शयन रात्रि 1 बजे सम्पन्न कराया गया। सन्तोष गिरी और अभिषेक गिरी द्वारा भोर आरती रूद्राभिषेक के साथ सम्पन्न किया गया जिसमें गिरी परिवार द्वारा भोग प्रसाद वितरण किया गया।

