भारी वर्षा और बाढ़ के खतरे को देखते हुए वाराणसी के सभी स्कूल 8 अगस्त को बंद

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जिले में हो रही लगातार भारी वर्षा और गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों में 8 अगस्त को अवकाश घोषित कर दिया है। डीएम सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है।
निर्देश के अनुसार, प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक के सभी विद्यालय – चाहे वे बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई, आईसीएसई या संस्कृत बोर्ड से मान्यता प्राप्त हों – गुरुवार, 8 अगस्त को बंद रहेंगे।
गंगा के रौद्र रूप और राहत शिविरों में लोग
काशी में गंगा नदी उफान पर है और कई इलाकों में बाढ़ का पानी भरने लगा है। सैकड़ों लोग अभी भी राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं। ऐसे हालात में प्रशासन पहले एक दिन स्कूल खोलने के बाद अब फिर से छुट्टी घोषित करने को मजबूर हुआ है।
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद निर्णय
मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी जारी किए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

