फतेहपुर में मंदिर-मकबरे विवाद पर बवाल, पथराव और तनाव के बाद भारी फोर्स तैनात

फतेहपुर, जनमुख न्यूज़। जिले के आबूनगर इलाके में सोमवार सुबह मंदिर और मकबरे को लेकर विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। ईदगाह परिसर में स्थित नवाब अब्दुल समद के मकबरे पर हिंदू संगठन मठ मंदिर संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने भगवा झंडा लगा दिया, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। मौके पर भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्र हुए और दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया।
स्थिति बिगड़ने पर प्रशासन ने जिले के 10 थानों की फोर्स, बांदा और कौशांबी से अतिरिक्त पुलिस बल और 6 जिलों से एएसपी स्तर के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। सदर कोतवाली क्षेत्र में कर्फ्यू जैसे हालात हैं और सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग लगाकर आवाजाही नियंत्रित कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक, संगठन के कुछ युवकों ने मकबरे की छत पर चढ़कर जबरन झंडा फहराया और तोड़फोड़ की, जिसके बाद उपद्रव की आशंका में लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया गया।

