बाबतपुर एयरपोर्ट पर ‘अपहरण’ का झूठा ड्रामा, नकली दुल्हन समेत तीन पर मुकदमा

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जिले के फूलपुर पुलिस ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर अपहरण का आरोप लगाकर हंगामा करने वाली नकली दुल्हन और उसके दो साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपित महिला को छोड़ दिया।
मामला सोनभद्र से जुड़ा है, जहां राजस्थान के पाली निवासी पेमा राम अपने अविवाहित भाई रामलाल के लिए दुल्हन देखने महेंद्र के बुलावे पर आया था। तय समझौते के तहत दुल्हन अनीता के खाते में 90 हजार रुपये ऑनलाइन और 1.30 लाख रुपये नकद दिए गए। महेंद्र और योगेंद्र ने पेमा राम को आश्वस्त किया कि दुल्हन को राजस्थान ले जाकर शादी की रस्में पूरी कर दी जाएंगी।
सोमवार को सभी बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां टर्मिनल के भीतर बैठी अनीता ने अचानक पेट दर्द का बहाना बनाया और सीआईएसएफ जवान के पास जाकर अपहरण का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। सीआईएसएफ की सूचना पर पहुंची फूलपुर पुलिस ने जांच की तो पूरा मामला फर्जी निकला।
पुलिस ने नकली दुल्हन अनीता पत्नी सरजू निवासी रैया, महेंद्र और योगेंद्र निवासी जयसोलिया (थाना रायपुर, सोनभद्र) के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(2) और 316(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

