गणेश चतुर्थी पर मंदिरों में उमड़ी भीड़

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। गणेश चतुर्थी आज काशी में बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है। मान्यता है कि गणेश जी को विघ्नहर्ता के रूप में पूजा जाता है और इस दिन उनकी पूजा करने से सभी बाधाएं दूर होती हैं और जीवन में सुख शांति समृद्धि आती है। आज सुबह से ही लोग काशी के गणेश मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए पहुँच रहे हैं। काशी के प्रसिद्ध बड़ा गणेश मंदिर लोहटिया में सुबह मंगला आरती के बाद से ही भक्तों के लिए गणेश मंदिर खोल दिया गया। हर हर महादेव ,जयघोष से पूरा मंदिर गूंज उठा।
इस संदर्भ में बड़ा गणेश मंदिर के पुजारी प्रवेश दुबे ने बताया कि आज भादो कृष्ण पक्ष चौथ है इसमें महिलाएं व्रत रखती हैं महिलाएं संतान उत्पत्ति और मनोकामनाओ के लिए। भादों शुरुआत होने की वजह से चौथ का इस बार काफी महत्व है और जन्मोत्सव के रूप में भी चौथ आएगा इस महोत्सव का विशेष महत्व किया जा रहा है। आज के दिन विशेष तौर पर फल, दूर्वा और मोदक का लड्डू के साथ अनुष्ठान किया जाता है।

