बीएचयू में छेड़खानी की कोशिश, छात्रा और दोस्तों से मारपीट; बाहरी युवकों पर आरोप

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। बीएचयू कैंपस में एक बार फिर छेड़खानी की कोशिश का मामला सामने आया है। लंका थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, एमबीबीएस प्रथम वर्ष की एक छात्रा साइबर लाइब्रेरी से हॉस्टल लौट रही थी, तभी नशे में धुत तीन बाइक सवार युवकों ने रास्ते में उसे परेशान करने की कोशिश की।
बताया गया कि छात्रा अपने तीन दोस्तों के साथ थी। आरोप है कि युवकों ने न सिर्फ छात्रा से छेड़छाड़ की कोशिश की बल्कि उसके दोस्तों के साथ मारपीट भी की। शिकायत में यह भी कहा गया है कि घटना में बाहरी युवक शामिल थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

