दौसा में भीषण सड़क हादसा: पिकअप-ट्रेलर टक्कर में 11 की मौत, 20 से अधिक घायल

दौसा, जनमुख न्यूज़। राजस्थान के दौसा जिले में नेशनल हाईवे पर सोमवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हैं। मृतकों में 7 बच्चे और 4 महिलाएं शामिल हैं। हादसा बैसई थाना क्षेत्र में उस समय हुआ, जब खाटू श्याम मंदिर से लौट रही यात्रियों से भरी पिकअप गाड़ी ट्रेलर के पीछे से टकरा गई।
घटना रात करीब 3:30 से 4 बजे के बीच हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई लोग पिकअप में फंस गए। स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल 8 लोगों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया है, जिनमें 4 से 5 मरीज आईसीयू में हैं। शेष घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
दौसा के कलेक्टर देवेंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक सागर राना मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। अधिकारियों के अनुसार, मृतक सभी उत्तर प्रदेश के एटा जिले के निवासी थे और खाटू श्यामजी के दर्शन कर लौट रहे थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हाईवे बेहद व्यस्त है और यहां लंबे समय से डिवाइडर व चौड़ीकरण की मांग की जा रही है। तीन दिन पहले भी इसी मार्ग पर टैंकर और कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। प्राथमिक अनुमान के मुताबिक, ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर ट्रेलर से टकरा गया।

