आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट में नई बेंच गठित, कल होगी सुनवाई

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तीन सदस्यीय नई बेंच का गठन किया है, जो गुरुवार 14 अगस्त को सुनवाई करेगी। नई पीठ में जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एनवी अंजारिया शामिल हैं।
मामला बुधवार को मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई के सामने तत्काल सुनवाई के लिए पेश किया गया। याचिका कॉन्फ्रेंस फॉर ह्यूमन राइट्स (इंडिया) की ओर से 2024 में दायर की गई थी, जिसमें दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसमें आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण संबंधी जनहित याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया गया था।
वकील ने दलील दी कि सुप्रीम कोर्ट की अलग-अलग पीठों के आदेश परस्पर विरोधी हैं। उन्होंने मई 2024 में जस्टिस जेके माहेश्वरी की अध्यक्षता वाली पीठ के आदेश का हवाला दिया, जिसमें कहा गया था कि किसी भी हालत में कुत्तों की अंधाधुंध हत्या नहीं हो सकती और अधिकारियों को मौजूदा कानून व संवैधानिक मूल्यों के अनुसार कार्य करना होगा।
वहीं, 11 अगस्त को जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस आर महादेवन की पीठ ने दिल्ली-एनसीआर की सड़कों से सभी लावारिस कुत्तों को हटाने का आदेश दिया था, जिसके बाद देशभर में तीखी प्रतिक्रिया हुई। इस आदेश का राहुल गांधी, मेनका गांधी, जॉन अब्राहम और वरुण धवन जैसी कई हस्तियों ने विरोध किया है।

