“मृत” घोषित मतदाताओं से राहुल गांधी की मुलाकात, चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को बिहार के ऐसे सात मतदाताओं से मुलाकात की, जिन्हें चुनाव आयोग की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) सूची में मृत घोषित कर मतदाता सूची से हटा दिया गया था। ये सभी मतदाता पूरी तरह जीवित हैं और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्वाचन क्षेत्र राघोपुर से संबंध रखते हैं।
राहुल गांधी ने इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा करते हुए लिखा, “जीवन में कई दिलचस्प अनुभव हुए हैं, लेकिन कभी ‘मृत लोगों’ के साथ चाय पीने का मौका नहीं मिला था। इस अनोखे अनुभव के लिए धन्यवाद, चुनाव आयोग!”
मुलाकात के दौरान इन मतदाताओं — राम इकबाल राय, हरेंद्र राय, लालमुनि देवी, वचिया देवी, लालवती देवी, पूनम कुमारी और मुन्ना कुमार — ने आरोप लगाया कि सभी जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बावजूद उनके नाम सूची से हटा दिए गए। उन्होंने यह भी दावा किया कि चुनाव आयोग इन सूचनाओं को सार्वजनिक नहीं कर रहा, ताकि उसका “पूरा खेल” उजागर न हो।
कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा कि एसआईआर सूची में मृत, प्रवासी या अन्य श्रेणियों में डाले गए मतदाताओं की पूरी सूची आयोग ने सार्वजनिक नहीं की है। पार्टी के मुताबिक, यह मामला महज लिपिकीय गलती नहीं बल्कि राजनीतिक मताधिकार से वंचित करने का स्पष्ट उदाहरण है।
इस मुलाकात में राजद नेता संजय यादव भी मौजूद रहे। उन्होंने मांग की कि चुनाव आयोग स्पष्ट करे कि जिन 36 लाख मतदाताओं के स्थानांतरित होने का दावा किया गया है, वे कौन लोग हैं।

