कठुआ में बादल फटा: चार की मौत, छह घायल, कई घर दबे; राहत-बचाव जारी

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में रविवार तड़के बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया। कठुआ के सोफेन इलाके में गुज्जरों की बस्ती पर पहाड़ गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में चार घर मलबे में दब गए और करीब 80 फीसदी सड़क बह गई। यह घटना रात दो से तीन बजे के बीच हुई।
पिछले दो दिनों से कठुआ में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो रही है। अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात राजबाग के जोड़घाटी गांव में बादल फटने से गांव तक पहुंचने का रास्ता बंद हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की संयुक्त टीम स्थानीय लोगों के सहयोग से घटनास्थल तक पहुंच पाई और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि छह घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने बताया कि कठुआ थाना क्षेत्र के बागड़ और चांगडा गांवों तथा लखनपुर थाना इलाके के दिलवान-हुतली में भी भूस्खलन हुआ, हालांकि वहां किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।
भारी बारिश से अधिकांश जलाशयों का जलस्तर तेज़ी से बढ़ गया है और उझ नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है। जिला प्रशासन ने हालात पर कड़ी नजर रखते हुए लोगों से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए जलाशयों और नदी के किनारे न जाएं।

