सपा से निष्कासन के बाद विधायक पूजा पाल ने की सीएम योगी से मुलाकात, भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। समाजवादी पार्टी से निकाले जाने के बाद विधायक पूजा पाल ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है और भाजपा में उनके शामिल होने की अटकलें लगाई जाने लगी हैं।
राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि भाजपा, पूजा पाल को अपने साथ जोड़कर न सिर्फ सपा को घेरने बल्कि पिछड़ा वर्ग को साधने की रणनीति पर भी काम कर सकती है। माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें कोई अहम जिम्मेदारी भी सौंप सकती है।
दरअसल, राज्यसभा चुनाव के दौरान पूजा पाल उन सात विधायकों में शामिल थीं जिन्होंने सपा प्रत्याशी के खिलाफ क्रॉस वोटिंग करके भाजपा का समर्थन किया था। इसी घटना के बाद पार्टी नेतृत्व उनसे नाराज़ था। जून में सपा ने तीन विधायकों को निष्कासित कर दिया था, लेकिन उस समय पूजा पाल पर कार्रवाई नहीं हुई थी।
बाद में विधानसभा के मानसून सत्र में पूजा पाल ने अपने पति राजू पाल के हत्यारे माफिया अतीक अहमद के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई की खुलकर सराहना की। इसके बाद अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया। निष्कासन के अगले ही दिन पूजा पाल ने सीएम योगी से मुलाकात कर राजनीतिक चर्चाओं को और तेज कर दिया।
हालांकि भाजपा की ओर से अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि पूजा पाल जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकती हैं।
गौरतलब है कि पूजा पाल 2022 के विधानसभा चुनाव में कौशांबी की चायल सीट से सपा के टिकट पर विधायक बनी थीं। उनके पति और पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद से ही वे सपा से नाराज चल रही थीं। राज्यसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन देकर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर भी की थी।

