काशी में अस्सी घाट गंगा की बाढ़ में डूबा

वाराणसी, जनमुख न्यूज।वाराणसी में गंगा फिर से उफान पर हैं। आज सुबह ८ बजे तक गंगा का जलस्तर ६७.८२ मीटर पर पहुंच गया है। ये वार्निंग लेवल से २ मीटर ही कम है। गंगा के ५० से ज्यादा घाट डूब चुके हैं। २ दिन पहले गंगा का जलस्तर ६६.३२ मीटर तक आ गया था। २ दिनों में गंगा डेढ़ मीटर से ज्यादा बढ़ गर्इं हैं। गंगा २४ घंटे से ५ सेंटीमीटर प्रति घंटे की स्पीड से बह रहीं हैं।सेंट्रल वाटर कमीशन के आकलन के अनुसार अगले ३ दिनों तक गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ सकता है।

