बिहार से ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ की शुरुआत, राहुल गांधी बोले– SIR के जरिए भाजपा कर रही वोट चोरी

पटना, जनमुख न्यूज़। कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को बिहार के सासाराम से ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने चुनाव आयोग और भाजपा पर तीखे वार करते हुए आरोप लगाया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के नाम पर बिहार में मतदाता सूची में धांधली करवाई जा रही है, ताकि चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में किए जा सकें।
राहुल गांधी ने सभा में कहा कि “महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव से पहले लाखों नए वोटर जोड़े गए और भाजपा जीत गई। अब यही कारनामा बिहार में किया जा रहा है।”
“हम पूरे बिहार को दिखाएंगे कि SIR के जरिए वोट चोरी हो रही है। यह संविधान और मताधिकार की लड़ाई है, गरीबों के वोट की चोरी हम नहीं होने देंगे।” “देश जान गया है कि चुनाव आयोग क्या कर रहा है। INDIA ब्लॉक सही मायने में जातिगत जनगणना कराएगा और SIR की सच्चाई को उजागर करेगा।”
सभा में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और महागठबंधन के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। इस मौके पर लालू प्रसाद की मौजूदगी को खास माना गया, क्योंकि स्वास्थ्य कारणों के बावजूद वे कार्यक्रम में पहुंचे।
तेजस्वी यादव ने मंच से भाजपा और चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा, कि “संविधान ने हर गरीब और अमीर को बराबर वोट का अधिकार दिया है, लेकिन भाजपा चुनाव आयोग के जरिए इस अधिकार को छीन रही है।”
“बिहार लोकतंत्र की जननी है। यहां का बच्चा-बच्चा लोकतंत्र की रक्षा करना जानता है। महागठबंधन लोकतंत्र को खत्म नहीं होने देगा।” कांग्रेस और महागठबंधन नेताओं की मौजूदगी ने इस यात्रा की शुरुआत को एकजुटता का बड़ा प्रदर्शन बना दिया।
राहुल गांधी जनसभा के बाद डेहरी ऑन सोन होते हुए औरंगाबाद पहुंचे, जहां उनका रात्रि विश्राम हुआ। यह यात्रा गया, बिहारशरीफ, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, भागलपुर, सीतामढ़ी, चंपारण, गोपालगंज, सीवान, छपरा और भोजपुर समेत कई जिलों से होकर गुजरेगी। यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में एक विशाल जनसभा के साथ होगा।

