गाजीपुर: निजी स्कूल में छात्रों की मारपीट के दौरान चाकूबाजी, 10वीं के छात्र की मौत

गाजीपुर, जनमुख न्यूज़। जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज स्थित सनबीम स्कूल में सोमवार को छात्रों के बीच विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। मारपीट के दौरान चाकूबाजी में एक छात्र की मौत हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि मृत छात्र की पहचान आदित्य वर्मा (निवासी – यूसुफपुर, मुहम्मदाबाद) के रूप में हुई है। आदित्य कक्षा 10 का छात्र था। चाकू से हमला करने वाला आरोपी छात्र कक्षा 9 में पढ़ता है।
जानकारी के मुताबिक, छात्रों के बीच पहले से किसी बात को लेकर कहासुनी चल रही थी। सोमवार को विवाद बढ़ा तो आरोपी छात्र ने चाकू से हमला कर दिया। इसमें आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर आदित्य के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, जबकि आरोपी छात्र को पकड़ने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं।

