मेरठ: टोल प्लाजा पर सेना के जवान से मारपीट के विरोध में ग्रामीणों का बवाल, तोड़फोड़ और धरना

मेरठ, जनमुख न्यूज़। जिले के सरूरपुर क्षेत्र स्थित भूनी टोल प्लाजा पर रविवार रात सेना के जवान और उसके भाई के साथ हुई मारपीट ने बड़ा रूप ले लिया है। घटना के विरोध में सोमवार को गोटका और आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग टोल प्लाजा पर पहुंच गए और जमकर हंगामा, तोड़फोड़ व नारेबाजी की।
ग्रामीणों का आरोप है कि टोल कर्मचारियों ने गोटका निवासी जवान कपिल और उसके भाई शिवम से न केवल मारपीट की, बल्कि उनका आईडी कार्ड और मोबाइल भी छीन लिया। कपिल ऑपरेशन सिंदूर के बाद कांवड़ यात्रा में शामिल होकर छुट्टी पर आया था और सोमवार को उसे ड्यूटी पर श्रीनगर लौटना था। रविवार रात वह एयरपोर्ट जाने के लिए कार से निकला था कि भूनी टोल पर विवाद हो गया।
घटना की खबर फैलते ही गोटका समेत आसपास के गांवों में गुस्सा भड़क गया। सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण टोल प्लाजा पहुंचे और टोल फ्री करा दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए और खिड़कियों में तोड़फोड़ की। अचानक हुई इस कार्रवाई से टोल कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई और कई मौके से भाग गए।
ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी कि जब तक टोल कर्मचारियों को बर्खास्त नहीं किया जाता और दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। उन्होंने इसे जवानों का अपमान बताते हुए कहा कि यदि सैनिक सुरक्षित नहीं हैं तो आम नागरिकों की सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है।
घटना के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है और प्रशासन लगातार हालात पर नजर रख रहा है। अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीणों से बातचीत कर मामले का शांतिपूर्ण समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

