जौनपुर: पारिवारिक कलह से तंग मां ने बेटों संग खाया जहर, छह वर्षीय बेटे की मौत

जौनपुर, जनमुख न्यूज़। जिले के सबरहद गांव में पारिवारिक विवाद ने दर्दनाक मोड़ ले लिया। यहां एक मां ने अपने तीन बेटों के साथ जहर खा लिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान छह वर्षीय बेटे की मौत हो गई, जबकि मां और दो बेटे नाजुक हालत में हैं।
जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चा शिवम (6 वर्ष) था। वहीं जहर खाने वालों में उसकी मां सविता (30 वर्ष), सत्या (8 वर्ष) और आठ माह का शिवांश शामिल हैं। फिलहाल मां और दोनों बच्चों का इलाज जारी है।
घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पूरे गांव में इस घटना से मातम छा गया है।

