गया की रैली में राहुल गांधी-तेजस्वी ने भाजपा और चुनाव आयोग पर साधा निशाना, वोट चोरी का लगाया आरोप

गया, जनमुख न्यूज़। बिहार के गया जिले के खलीस पार्क तीनमुहानी में सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा पहुंची। इस दौरान उनके साथ राजद नेता तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य भी मंच पर मौजूद रहे। सभी विपक्षी नेताओं ने भाजपा, आरएसएस और चुनाव आयोग पर वोट चोरी और लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया।
सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा को सत्ता से हटाना जरूरी है, क्योंकि उसने बिहार को गरीबी, बेरोजगारी और पलायन की ओर धकेल दिया है। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की मिलीभगत को उजागर कर दिया है। तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि चुनाव आयोग सोचता है कि बिहारी को धोखा दे देगा, लेकिन बिहार की जनता सबक सिखाएगी।
राहुल गांधी ने भी अपने संबोधन में भाजपा और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में महज चार महीने में एक करोड़ नए वोटर बना दिए गए, जिससे चुनाव चोरी हुआ। कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र में भी एक लाख से अधिक फर्जी वोटर मिले, लेकिन चुनाव आयोग कार्रवाई करने के बजाय उनसे एफिडेविट मांगता रहा। राहुल ने सवाल उठाया – क्या बिहार में वोट चोरी होने दी जाएगी?
उन्होंने जनता से अपील की कि बिहार अपने अधिकार और वोट की रक्षा करेगा। राहुल ने भरोसा जताया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर संविधान और लोकतांत्रिक अधिकारों को छीनने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर मुकेश सहनी ने कहा कि भाजपा, चुनाव आयोग और आरएसएस मिलकर देश को राजतंत्र की ओर ले जाना चाहते हैं, जबकि दीपांकर भट्टाचार्य ने जनता से एक-एक वोट डालकर एनडीए को सत्ता से बाहर करने की अपील की।

