कार्य में शिथिलता को लेकर जल निगम के अधिकारियों को महापौर ने लगाई फटकार

वाराणसी जनमुख न्यूज़। मा0 महापौर अशोक कुमार तिवारी व नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा अपराह्न 4ः00 बजे स्मार्ट सिटी के सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में सर्वप्रथम उ0प्र0 जल निगम के कार्यो की समीक्षा की गयी, समीक्षा में पाया गया कि नवविस्तारित वार्डो में ओवर हेड टैंक का कनेक्शन नही किया गया है, साथ ही 18 वार्डो में पानी का पाइप लाईन बिछाने का डी0पी0आर0 शासन को नही भेजा गया है। मा0 महापौर के द्वारा रोहनिया विधानसभा में सीवरेज की डी0पी0आर0 बारे में जानकारी चाही गयी।
जल निगम के परियोजना प्रबन्धक कमल सिंह के द्वारा बताया गया कि सर्वे का कार्य पूर्ण हो गया, अभी एक्शन प्लान स्वीकत नही है। मा0 महापौर के द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया गया कि दिनांक-23 अगस्त तक, 18 वार्डो में पानी कनेक्शन की ड0पी0आर0 प्रत्येक दशा में शासन को उपलब्ध कराया जाय साथ ही रोहनिया विधानसभा की सीवरेज डी0पी0आर0 दिनांक-15 सितम्बर तक तैयार कर स्वीकृत हेतु शासन को भेजा जाय। मा0 महापौर के द्वारा उ0प्र0 जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मणिकर्णिका घाट और नमो घाट पर स्थित सीवेज पम्पिंग स्टेशन को पूरी छमता के साथ चलाया जाय, जिससे कहीं भी घाट क्षेत्र में सीवर ओवरफ्लो की समस्या पैदा न होने पाये।
मा0 महापौर के द्वारा घर-घर कूड़ा उठान करने वाली संस्था वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन के साथ कूड़ा उठान की समीक्षा की गयी। मा0 महापौर ने कंपनी के प्रतिनिधि को मानक के अनुरूप करने हेतु निर्देशित किया गया तथा उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए नगर निगम नई पहल शुरू करने जा रहा है। एक सितंबर से वे और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ वार्डों में स्वयं जाकर जनता को जागरूक करेंगे।
इस दौरान प्रत्येक घर से अलग.अलग गीला और सूखा कूड़ा निकलवाने की व्यवस्था पर जोर दिया जाएगा। नगर निगम की टीम घर.घर जाकर लोगों को समझाएगी कि गीला कूड़ा, रसोई का कचरा, सब्ज़ी.फल के छिलके और सूखा कूड़ा, प्लास्टिक, कागज, बोतल आदि अलग.अलग देने से शहर की सफाई और बेहतर ढंग से हो पाएगी। महापौर ने कहा कि वाराणसी को स्वच्छता सर्वेक्षण में शीर्ष स्थान दिलाने के लिए यह कदम बेहद महत्वपूर्ण है। नगर आयुक्त ने भी अपील की कि हर नागरिक सहयोग करें और स्वच्छता को आदत बनाएं। मा0 महापौर ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घरों से निकलने वाले कचरे को गीला और सूखा अलग.अलग करके ही दें। यह छोटा सा प्रयास शहर को स्वच्छ, सुंदर और स्वास्थ्यवर्धक बनाने में बड़ा योगदान देगा। मा0 महापौर के द्वारा संयुक्त नगर आयुक्त कृप्ण चन्द्र से वृक्षारोपण की जानकारी चाही गयी।
संयुक्त नगर आयुक्त के द्वारा बताया गया कि अभी तक 5852 पेड़, ट्रीगार्ड के साथ लगाये जा चुके हैं। मा0 महापौर ने निर्देशित किया कि 15 सितम्बर तक 20 पेड़ लगा दिये जाएं, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय तथा सभी पेड़ों का जियोटैग कराया जाय। बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त संगम लाल, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चन्द्र, मुख्य अभियन्ता आर0के0 सिंह, जल निगम के परियोजना प्रबन्धक, कमल सिंह, सहरोज दोस्त, जन सम्पर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, जलकल के अधिशासी अभियन्ता रामअवतार सिंह, वाराणसी वेस्ट सोल्येशन के प्रबन्धक अनुज भाटी इत्यादि उपस्थित थे।

