चोलापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार, 70 पुड़िया स्मैक और 16 लाख रुपये बरामद

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। चोलापुर पुलिस ने बुधवार तड़के गड़सरा-धरसौना मार्ग स्थित पवारेपुर से अवैध स्मैक तस्करी में शामिल एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए तस्करों के पास से 56.40 ग्राम (70 पुड़िया) स्मैक, एक ऑटो, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और तस्करी में उपयोग होने वाले अन्य सामान बरामद किए गए। इसके अलावा 16,27,540 रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पवारेपुर निवासी अल्पना (इंद्रजीत सिंह की बहू), इंद्रजीत सिंह और चोलापुर निवासी भोला यादव के रूप में हुई है।
डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपियों से पूछताछ में उनके संपर्क सूत्रों और सप्लाई नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है। मोबाइल और व्हाट्सएप चैट से भी कुछ संदिग्ध नंबर सामने आए हैं, जिनकी तस्दीक की जा रही है।
चोलापुर इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि भोला यादव के खिलाफ पहले से ही छह आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से नेटवर्क की पूरी जानकारी निकालने में जुटी है।

