वाराणसी में दर्शनार्थियों के १७ फोन लेकर गाइड फरार

वाराणसी, जनमुख न्यूज।वाराणसी में मंगलवार को दक्षिण भारतीय समूह अवैध गाइड का शिकार हो गया। काशी विश्वनाथ और मां विशालाक्षी के दर्शन कराने के नाम पर गाइड दर्शनार्थियों के १७ मोबाइल लेकर भाग गया। उन्हें लॉकर में रखने का बहाना बनाकर गमछे में रख लिया।मंदिर परिसर से चकमा देकर फरार हो गया। काफी देर इंतजार करने के बाद दर्शनार्थी उसकी तलाश में निकले लेकिन अवैध गाइड नहीं मिला।

