लखनऊ: सीएम योगी के जनता दरबार में रिटायर्ड फौजी ने खाया जहरीला पदार्थ, भाजपा विधायक पर उत्पीड़न के आरोप

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। राजधानी लखनऊ में गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में उस समय हड़कंप मच गया जब गाजियाबाद निवासी एक रिटायर्ड फौजी जहरीला पदार्थ खाकर पहुंच गया। फौजी की पहचान लोनी थाना क्षेत्र के सिरौली निवासी सतबीर गुर्जर के रूप में हुई है।
जनता दरबार में पहुंचकर सतबीर ने सुरक्षा कर्मियों को बताया कि उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया है। तुरंत उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई गई।
सतबीर गुर्जर ने आरोप लगाया कि उन्हें गाजियाबाद के भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर के उत्पीड़न से तंग आकर यह कदम उठाना पड़ा। उनके पास से मिला एक शिकायती पत्र बताता है कि बीते अप्रैल में विधायक द्वारा निकाली गई कलश यात्रा के पीछे सरकार गिराने की साजिश थी, जिसका खुलासा उन्होंने सोशल मीडिया पर किया था। इसके बाद से वह लगातार दबाव और प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं।
गौतमपल्ली थाने के इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल सतबीर की हालत स्थिर है और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

