वाराणसी में दिनदहाड़े कालोनाइजर की गोली मारकर हत्या, नकाबपोश बदमाश फरार

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जिले के सारनाथ थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव स्थित अरिहंत नगर कॉलोनी के पास गुरुवार सुबह करीब 9 बजे दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात हुई। बाइक सवार कालोनाइजर महेंद्र गौतम (54) की तीन नकाबपोश बदमाशों ने पीछा कर गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि महेंद्र गौतम जब अपनी बाइक से कॉलोनी की ओर जा रहे थे, तभी तीन बदमाश बाइक से समांतर चलते हुए आए। पीछे बैठे दो बदमाशों ने उनकी कनपटी और सीने पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगते ही महेंद्र सड़क पर गिर पड़े। वहीं बदमाश असलहा लहराते हुए कॉलोनी के रास्ते रिंगरोड की ओर भाग निकले।
स्थानीय महिला की चीख-पुकार पर लोग मौके पर पहुंचे और घायल महेंद्र को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच शुरू की।
पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

