कैंट विधायक ने पकड़ा अवैध सिलेंडर रिफिलिंग का धंधा

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। कैंट क्षेत्र में अवैध गैस सिलेंडर रिफिलिंग के धंधे पर आज बड़ा पर्दाफाश हुआ। कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान एक व्यक्ति को 14 अवैध सिलेंडरों के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया।
काफी समय से क्षेत्र में गैस सिलेंडर चोरी और अवैध रिफिलिंग की शिकायतें आ रही थीं। इसी बीच विधायक ने आज अपने दौरे के दौरान बेखौफ तरीके से सिलेंडर रिफिल करते हुए एक व्यक्ति को देखा। उन्होंने तुरंत सख्ती दिखाते हुए चौकी इंचार्ज को मौके पर बुलाया और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।
सूचना मिलते ही सिगरा थाना पुलिस सक्रिय हुई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। विधायक ने कहा कि “जनहित और जनसुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इस तरह की अवैध गतिविधियाँ न केवल गैरकानूनी हैं बल्कि आम जनता की जेब पर डाका डालती है और लोगों के जान को भी खतरे में डालती हैं।”

