वाराणसी: नहर की पुलिया में मिला अधेड़ का सड़ा-गला शव, पुलिस ने शुरू की जांच

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। गाजीपुर मार्ग पर चौबेपुर थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव के पास शुक्रवार दोपहर एक नहर की पुलिया से अधेड़ का सड़ा-गला शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। दुर्गंध उठने पर ग्रामीणों ने नहर के किनारे देखा तो शव पड़ा हुआ मिला।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की जेब से एक कीपैड मोबाइल बरामद हुआ, जो पानी में भीगने से खराब हो चुका था। फिंगरप्रिंट लेकर शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। मृतक जींस और चेकदार शर्ट पहने हुए था।
प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि शव बहकर नहर में आया है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। बता दें कि इससे पहले 12 अगस्त को रजवारी हवाई पट्टी के पास एक अज्ञात युवती का शव भी मिला था, जिसकी शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है।

