पीएम मोदी का बंगाल दौरा: टीएमसी सरकार पर साधा निशाना, कहा- ‘विकास की सबसे बड़ी बाधा भ्रष्टाचार

कोलकाता, जनमुख न्यूज़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के बाद पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने कोलकाता मेट्रो के तीन नए रूट का शुभारंभ किया और इसके बाद एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया।
सभा में पीएम मोदी ने राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बंगाल के विकास के लिए पैसा भेजती है, लेकिन उसका बड़ा हिस्सा लूट लिया जाता है और टीएमसी कैडर पर खर्च कर दिया जाता है। यही वजह है कि गरीब कल्याण योजनाओं में बंगाल अन्य राज्यों से पीछे रह गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “जब तक राज्य में टीएमसी सत्ता में है, तब तक विकास संभव नहीं है। अपराध और भ्रष्टाचार टीएमसी सरकार की पहचान बन चुके हैं। असली बदलाव तब आएगा जब अपराधी और भ्रष्टाचारी सत्ता में नहीं, बल्कि जेल में होंगे।”
पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल को विकसित भारत की यात्रा का अहम हिस्सा बताते हुए कहा कि भाजपा का विश्वास है कि बंगाल के उत्थान से ही विकसित भारत का सपना साकार होगा। उन्होंने याद दिलाया कि आजादी के बाद बंगाल ने कांग्रेस, वामपंथ और फिर टीएमसी का शासन देखा है, लेकिन हालात लगातार बिगड़े हैं।
मोदी ने जनता से आह्वान किया कि अब समय आ गया है कि बंगाल में सच्चे परिवर्तन की शुरुआत हो।

