श्मशान भैरव के रूप में सजे काशी के कोतवाल

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव का 111वाँ वार्षिक विराट हरियाली श्रृंगार महोत्सव विविध धार्मिक अनुष्ठानों के साथ शुक्रवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्मशान भैरव के रूप में सजी बाबा की अलौकिक झांकी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जहाँ ताता लगा रहा, वहीं बाबा के चरणों में बही भजनों की सुर सरिता में श्रद्धालुओं ने देर रात तक आनन्द का गोता लगाया।
महोत्सव का शुभारंभ मध्यान्ह में आयोजक आचार्य राजेश मिश्र (गुड्डू महराज़) के अचार्यत्व में बाबा के पंचाभिषेक से हुआ। सिन्दूर अर्पण के पश्चात नवीन वस्त्र धारण कराकर श्मशान भैरव के रूप में नैनाभिराम झांकी सजायी गयी और आचार्य भरत पाठक और चार अन्य विद्वान ब्राह्मणों द्वारा हवन कर आहूतियां दी गयी। श्रृंगार के पश्चात तरह तरह के पकवान फल भोग लगाकर पंडित विश्वनाथ महाराज़ ने आरती की।
आरती के साथ बाबा के श्रृंगार का दर्शन श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। सायंकाल पांच बजे वैदिक ब्राह्राणों ने वसंत पूजा सम्पन्न करायी। सायंकाल सात बजे से वक्त बहादुर सिंह, अनिल राज सहित नामचीन कलाकारों ने एक से एक भजन प्रस्तुत कर वातावरण को बाबा मय बना दिया। इस अवसर पर बाबा का पूरा दरबार कामिनी की पत्ती और रंग बिरंगे फूलों से अलोकित था। वहीं मंदिर आने वाले सभी मार्गों पर दुल्हन की सजावट की गयी थी। मध्यरात्रि 12 बजे बाबा की महाआरती कर महोत्सव को विश्राम दिया गया।

