अवैध सट्टेबाजी केस: कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र कुमार उर्फ़ ‘पप्पी’ ईडी के शिकंजे में, करोड़ों की संपत्ति जब्त

बेंगलुरु, जनमुख न्यूज़। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक के कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र कुमार उर्फ़ ‘पप्पी’ को धन शोधन निवारण कानून (PMLA) के तहत गिरफ्तार किया है। उन पर कथित अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी रैकेट में संलिप्त होने का आरोप है। ईडी ने शुक्रवार को विभिन्न राज्यों में छापेमारी के बाद 12 करोड़ रुपये नकद (जिसमें लगभग एक करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा शामिल है), 6 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण, करीब 10 किलो चांदी और चार लग्जरी वाहन जब्त किए।
एजेंसी के मुताबिक, चित्रदुर्ग से विधायक वीरेंद्र कुमार को सिक्किम की राजधानी गंगटोक में गिरफ्तार किया गया। वहां उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और बाद में बेंगलुरु की अदालत में पेश करने के लिए ट्रांजिट रिमांड हासिल की गई।
ईडी ने बताया कि विधायक अपने सहयोगियों के साथ गंगटोक में एक कैसीनो लीज पर लेने के लिए व्यावसायिक यात्रा पर गए थे। इस दौरान उनके भाई केसी नागराज और बेटे पृथ्वी एन. राज के ठिकानों से भी संपत्ति से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए। वहीं, एक और भाई केसी थिप्पेस्वामी पर दुबई से ऑनलाइन गेमिंग नेटवर्क चलाने का आरोप है।
ईडी की छापेमारी में यह खुलासा हुआ कि आरोपी King567, Raja567, Puppy’s003 और रत्ना गेमिंग जैसे नामों से कई ऑनलाइन सट्टेबाजी साइटें संचालित कर रहे थे।
कुल 30 ठिकानों पर छापेमारी की गई, जिनमें चित्रदुर्ग, बेंगलुरु, जोधपुर, हुबली, मुंबई और गोवा के कई कैसीनो शामिल हैं।
यह कार्रवाई ईडी के बेंगलुरु जोनल ऑफिस की अगुवाई में हुई, और मामले की जांच जारी है।

