त्रिदेव मंदिर में उतरा राजस्थान, सजा दादी का दरबार

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। भादो अमावस्या पर भक्तों ने राणी सती दादी का दरबार सजाया, रच रच कर सिंगार किया और भव्य झांकी सजाई, गीत भजनों से रिझाया और छंठा ऐसी मानो समूचा राजस्थान उतर आया। त्रिदेव मंदिर में आज फूल पत्तियों से दादी की झांकी सजाई गई ।
प्रातः से ही मारवाड़ी समाज की महिलाओं पुरुषों और बच्चों से परिसर ठस गया। राणी सती दादी समेत तीनों देव विग्रहों की पूजा अर्चना की गई। कोलकाता से मंगल पाठ गायिका मीनाक्षी व पिंकी के साथ राजस्थानी परिधानों में सजी संवरी 501 महिलाओं ने संगीतमय मंगल पाठ किया। भजन संध्या में ‘खुल गई किस्मत हमारी आपके दरबार में।’ ‘मिल गई खुशियां सारी आपके दरबार में’ , ‘मुझे दादी तेरा सहारा ना होता तो दुनिया में मेरा गुजारा ना होता’, भजन पर भक्त देर तक झूमते रहे। स्थानीय कलाकार किरण सराफ सरिता सराफ उषा केजरीवाल किरण अग्रवाल आदि ने भजन प्रस्तुत किया। रात्रि में 56 प्रकार के पकवानों का भोग लगाया गया संस्था के अध्यक्ष भरत सराफ व मंत्री राधे गोविंद केजरीवाल ने तीनों विग्रहो की आरती उतारी । संयोजन में त्रिदेव मंदिर सेवक परिवार के सभी सदस्यों ने भाग लिया।


