यूपी PET 2025: 6 और 7 सितंबर को 48 जिलों में होगी परीक्षा, 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी होंगे शामिल

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) 2025 की लिखित परीक्षा 6 और 7 सितंबर को प्रदेश के 48 जिलों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 25,31,996 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, PET दो दिनों में दो-दो पालियों में होगी।
सुबह की पाली: प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक
दोपहर की पाली: अपराह्न 3 बजे से शाम 5 बजे तक
प्रत्येक पाली में करीब 6.32 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए राज्य भर में 1479 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
किन जिलों में होंगे परीक्षा केंद्र?
वाराणसी, आगरा, अलीगढ़, लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर नगर, गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा समेत 48 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
सुरक्षा और व्यवस्थाएं
परीक्षा केंद्र के 100 मीटर दायरे में साइबर कैफे, फोटोकॉपी और इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकानें बंद रहेंगी। हर केंद्र पर महिला व पुरुष आर्म्ड पुलिस फोर्स की तैनाती होगी। नकल माफिया पर रोक लगाने के लिए STF को लगाया गया है।
पिछली परीक्षा का अनुभव
गौरतलब है कि अक्टूबर 2022 में हुई PET परीक्षा के दौरान परिवहन और व्यवस्थाओं की कमी को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर हुई थी। अदालत ने भविष्य में परीक्षाओं में प्रभावी प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।

