अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में भव्य स्वागत, डेढ़ साल बाद परिवार से मुलाकात

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। सोमवार को लखनऊ पहुंचे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का जोरदार स्वागत हुआ। एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी करने के लिए महापौर और डिप्टी सीएम मौजूद रहे। एयरपोर्ट से शहीद पथ होते हुए वह सीएमएस स्कूल पहुंचे, जहां उनका भव्य अभिनंदन किया गया।
एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही शुभांशु खुली गाड़ी में सवार हुए। इस दौरान सड़क के दोनों ओर खड़े लोग अपने शहर के अंतरिक्ष यात्री की एक झलक पाने को बेताब नजर आए। लंबे इंतजार के बाद शुभांशु ने अपने परिवार से भी मुलाकात की, जो करीब डेढ़ साल बाद संभव हो पाई।
एयरपोर्ट पर मौजूद भीड़ और गर्मजोशी से स्वागत ने इस पल को ऐतिहासिक बना दिया। डिप्टी सीएम ने खुद उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

