वाराणसी: पर्यूषण पर्व पर आज बंद रहेंगी मीट-मछली की दुकानें

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। नगर निगम क्षेत्र में गुरुवार को जैन धर्म के पर्यूषण पर्व (क्षमा पर्व) के अवसर पर सभी मीट और मछली की दुकानें बंद रहेंगी। इस दौरान नगर निगम की पशु वधशाला भी पूरी तरह बंद रहेगी।
नगर विकास विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में महापुरुषों और अहिंसा के सिद्धांत का प्रतिपादन करने वाले युग पुरुषों के जन्मदिवस व धार्मिक पर्वों को अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी परंपरा के तहत नगर निगम सीमा में मीट-मांस की बिक्री पर रोक रहेगी।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने पशु कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं।

