वाराणसी पुलिस की बड़ी सफलता: इनामी चेन स्नैचर समेत दो गिरफ्तार, ₹2 लाख 3 हजार 800 बरामद

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। पुलिस ने चेन स्नैचिंग में शामिल दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इनमें से एक आरोपी पर ₹25,000 का इनाम घोषित था। पुलिस ने उनके पास से चोरी की चेन बेचने से प्राप्त ₹2,03,800 नकद बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरिओम राजभर उर्फ सत्यम पुत्र बाबूलाल और आशीष कुमार उर्फ गड्डी पुत्र अर्जुन प्रसाद, दोनों निवासी शिवदासपुर थाना मंडुआडीह, के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार, ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दोनों को आशीष उर्फ गड्डी के घर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गोदौलिया इलाके में घूम रही महिलाओं को निशाना बनाते थे। एक वारदात में उन्होंने वृद्ध महिला की चेन झपटकर छीन ली थी, जिसे बाद में देवरिया के एक ज्वेलर को ₹3 लाख में बेच दिया।
दोनों ने कबूल किया कि महंगे शौक पूरे करने के लिए वे स्नैचिंग करते थे। रुपये आपस में बांटने के बाद सत्यम अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर सोनीपत और जयपुर भाग गया था, जहां वह पुड़ी-सब्जी की दुकान चलाता था और इंस्टाग्राम के जरिए परिजनों से संपर्क में था। खर्च के बाद बचे ₹2,03,800 बांटने के लिए दोनों वाराणसी में फिर इकट्ठा हुए थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

