मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी का हमला: मोदी सरकार पर वोट चोरी और अमेरिकी दबाव में युद्धविराम का आरोप

पटना, जनमुख न्यूज़। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को अपनी वोट अधिकार यात्रा के 11वें दिन बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट स्थित जारंग हाई स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
राहुल गांधी ने कहा कि देशभर में वोट की चोरी हो रही है और इसी के खिलाफ यह यात्रा निकाली गई है। मुजफ्फरपुर में जनता के समर्थन से वे उत्साहित दिखे और कहा कि आगे यात्रा सीतामढ़ी जाएगी। उन्होंने इस मौके पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और डीएमके सांसद कनिमोझी का गर्मजोशी से आभार जताया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि ऑपरेशन सिंधूर के दौरान युद्धविराम अमेरिका के दबाव में हुआ। उनके अनुसार, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी को फोन कर 24 घंटे में युद्ध रोकने का आदेश दिया था और मोदी ने महज पांच घंटे में युद्ध विराम घोषित कर दिया। राहुल ने दावा किया कि यह बात उन्होंने नहीं बल्कि डोनाल्ड ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से कही थी।
गुजरात मॉडल पर भी राहुल ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि जिसे विकास का मॉडल बताया जाता है, वह असल में ‘चोरी का मॉडल’ है और इसे ‘चोर मॉडल’ कहा जाना चाहिए।
बिहार में विपक्ष की एकजुटता को सराहते हुए राहुल गांधी ने कहा कि एसआईआर (SIR) मुद्दे पर विपक्ष का गठबंधन सत्ता में बैठे लोगों को बाहर का रास्ता दिखाएगा।
इस मौके पर मंच पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ सीपीआई(एमएल) महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, जाप प्रमुख पप्पू यादव, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, तमिलनाडु सीएम एम.के. स्टालिन समेत कई विपक्षी नेता मौजूद रहे।

